Krishna Janmaasthami whatsapp Shayari in hindi

Krishna Janmaasthami whatsapp Shayari in hindi | Krishna Janmaasthami Shayari | Krishna Janmaasthami Status | Shri Krishna Janmaasthami whatsapp Shayari 2022 | Shri Krishna Janmaasthami whatsapp Status 2022 | Janmaasthami 2022 | Krishna | Nandlala | Krishna Status| Krishna Shayari | Krishna Janmaasthami 2022.

बाल गोपाल भगवान कृष्ण आपके घर आएं,
कृष्णा जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं। Krishna Janmaasthami Shayari

राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास।

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी!!

गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।

जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.

Shri Krishna Janmaasthami whatsapp status in hindi 2022

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,
आप खुशियों के दीप जलाए,
परेशानी आपसे आँखें चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।!!

वृन्दावन की खुशबू
राधा कृष्ण का प्यार
कन्हैया का नटखटपन
मां यशोदा की फटकार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का त्यौहार।।

हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार श्री कृष्ण नाम का जप कर ले.

गोकुल में है जिनका वास,गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!!!!!

Krishna Janmaasthami whatsapp Shayari in hindi 2022

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।

माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.

गोकुल की गैया खुश हैं, और खुश हैं सारे ग्वाल
दिली मुबारक हो सबको , जनम लिये नंद लाल ।।

दिया जन्म देवकी माँ ने और यशोदा ने पाला
दो माँओ का बना लाडला ये मेरा नंदलाला।

janmaasthami Shayari 2022

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी!!

नटखट कान्हा आये द्वार
लेकर अपनी बांसुरी साथ
मोर मुकुट सर पर सोहे
और आँखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार!!!!

मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,
ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम.

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती!!

2022 Krishna janmaasthami Shayari in hindi

हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी हैं,
हमारे प्राण के रक्षक सुर्दशन चक्रधारी हैं.

उसकी लीला की बात निराली,
जहाँ नाम हो उसका वहां,
आती बस खुशहाली,
मधुवन का है वो कन्हैया,
और गोपियाँ है जिसकी दीवानी।

पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए!!

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की, जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.

Baba Shayam ke diwane

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *